Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में आर्मी अफसर बनकर मकान खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर साइबर ठग ने महिला खाते से 1 लाख 49 हजार 998 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार करधनी प्राइम निवासी सुनीता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वह आर्मी में काम करता है और मकान खरीदना चाहता है। आरोपित ने इस बहाने से पीडिता के योनो एप की जानकारी ले ली और उसमें रुपये डालने की बात कहीं। आरोपित ने महिला के योनो एप से 1 लाख 49 हजार 998 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश