Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अल्माेड़ा, 1 फरवरी (हि.स.)।राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक पुरुष युगल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उत्तराखंड को रजत पदक, जबकि हरियाणा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि हरियाणा के कमल और अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अद्भुत योग कौशल और तालमेल का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों और निर्णायकों ने खूब सराहा। इस उपलब्धि के साथ छत्तीसगढ़ ने योगासन प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की, वहीं उत्तराखंड और हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल क्षमता का परिचय दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी