Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-5 से 12 फरवरी तक काठमांडू के नाचघर में होगा 'नेपाल भारत रंग महोत्सव'
काठमांडू, 01 फरवरी (हि.स.)। नई दिल्ली राष्ट्रीय नाट्य अकादमी (एनएसडी) की तरफ से काठमांडू में सप्ताहव्यापी 'नेपाल भारत रंग महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण एनएसडी का 27 वर्ष पुराना लोकप्रिय नाटक ताजमहल का टेंडर का मंचन होने वाला है।
राष्ट्रीय नाट्य अकादमी के तरफ से 5 फरवरी से 12 फरवरी तक काठमांडू के नाचघर में होने वाले 'नेपाल भारत रंग महोत्सव' में 6 नाटकों का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन नेपाल संगीत एवं नाट्य प्रज्ञा प्रतिष्ठान के सहयोग से किया जा रहा है। इस बारे में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी गई।
प्रतिष्ठान की कुलपति निशा शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि एनएसडी के तरफ से नेपाल में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और इससे नेपाल में भी आम लोगों में नाटक के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि नेपाल के रंगमंच के विकास के लिए यह आयोजन बहुत ही लाभदायक होने वाला है।
आयोजकों ने बताया है कि इस रंग महोत्सव के आखिरी दिन दिखाए जाने वाले नाटक ताजमहल का टेंडर होगा। यह नाटक करीब 27 साल पुराना है। अजय शुक्ला के लेखन और चितरंजन त्रिपाठी के निर्देशन में बना यह नाटक भारत के अत्यंत ही लोकप्रिय है।
इसके अलावा विजय दत्त के लेखन और अजय कुमार के निर्देशन में बने 'माई री मैं का से कहूं' का मंचन 10 फरवरी को किया जाएगा। इसी तरह मिथिलेश्वर के लेखन और राजेश सिंह के निर्देशन में बने बाबूजी नाटक का मंचन 11 फरवरी को किया जाएगा। इसके अलावा तीन नेपाली नाटकों की प्रस्तुति भी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास