Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। बचपन प्ले स्कूल में बसंत पंचमी पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल ने एक मजेदार मिस्टर एंड मिस बसंत प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और व्यक्तित्व प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
छात्रों ने अपनी बेहतरीन पोशाक पहनकर प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक आश्चर्यजनक अनुभव बन गया। विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों के साथ यह प्रतियोगिता बेहद सफल रही। मिस्टर एंड मिस बसंत खिताब के विजेताओं में प्री-नर्सरी से प्रिशा और विनायक, गुरनूर और अभिमन्यु, विराज और आरुही रहे। नर्सरी से रिधान भोला और अनायशा, चार्विक और निथ्या, रणविजय और शनाया। एलकेजी से उर्वी बावा और रुधर, तविशा और व्योम, भार्गव और चक्षिता, मारविशा और विराज, रियांश। इसी प्रकार यूकेजी से रणविजय और मरियम, निशांत और शिवालिका, नकुल और राही, आराध्या और अदित्य। बचपन प्ले स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा गुप्ता ने विजेताओं को सैशे और टाइटल वितरित किए और उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। प्रिंसिपल ने कहा कि उत्सव एक शानदार सफलता थी, और स्कूल को अपने छात्रों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने पर गर्व है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया