सोनीपत: मोदी सरकार की सकारात्मक सोच का बजट जनता की उम्मीदों पर खरा: निखिल 
सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने कहा कि देश के 10 करोड़ आयकर दाताओं को जो तोहफा सरकार ने दिया है,वो विशेष कर मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा।किसानों की क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई गई है,यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए नए कारखाने लगाए जा रहे हैं,स्टा
1 Snp-5   सोनीपत: विधायक निखिल मदान


1 Snp- 6  सोनीपत: मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार         राजीव जैन


सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

से विधायक निखिल मदान ने कहा कि देश के 10 करोड़ आयकर दाताओं को जो तोहफा सरकार ने

दिया है,वो विशेष कर मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगा।किसानों की क्रेडिट कार्ड

लिमिट बढ़ाई गई है,यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए नए कारखाने लगाए जा रहे हैं,स्टार्टअप

के बजट को दोगुना कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए हैं और इस बजट में एमएसएमई पर

भी ध्यान दिया गया है, ताकि मेक इन इंडिया का सपना साकार हो सके।

इन युगांतरकारी

फैसलों से पूरा देश लाभान्वित होगा।हरियाणा के भी ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं

को गति मिलेगी। इस बजट

से देश अपने विकास लक्ष्यों की तरफ तेजी से अग्रसर होगा, इसके लिए वो वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते है ।

सर्वहितकारीआम बजट हर व्यक्ति व वर्ग को मजबूत करेगा: राजीव जैन

मुख्यमंत्री

के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा

पेश किए गए आम बजट देश के प्रत्येक आम नागरिक को शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा

कि यह बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें मजबूत करने वाला

बताया है। उन्होंने बजट को सर्वहितकारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री

निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

बजट

नारी के सशक्तिकरण, युवाओं को नौकरी और किसानों को खुशहाली की तरफ लेकर जाएगा बजट में

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का सराहनीय निर्णय लिया गया

है। कपास के किसानों को भी कम ब्याज पर 5 लाख तक का लोन देने का निर्णय लिया गया है।

बजट में छोटे व्यापारियों की क्रेडिट सीमा भी 5 लाख तक की गई जिससे छोटे व्यापारियों

को लाभ मिलेगा। बजट में आय सीमा पर ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। 12 लाख तक की आय सीमा

पर अब टैक्सनहींदेनाहोगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना