Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गी शनिवार को सपरिवार तीर्थराज प्रयागराज के महाकुंभ में सेक्टर 19 के उदासीन अखाड़ा शिविर में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्तर किया।
प्रयागराज के महाकुंभ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा कल्याण दास से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंंने कहां कि बाबा जी हमारे प्रदेश की शान है वैसे तो बाबा जी का मुख्य स्थान अमरकंटक है परंतु पूरे भारत के प्रत्येक नागरिक श्रद्धा पूर्वक आशीर्वचन को अपने जीवन में ग्रहण कर रहें हैं । यह भेंट लगभग 1 घंटे चली बाबा कल्याण दास जी महाराज ने शिविर में आए कैलाश विजयवर्गीय का शाल श्रीफल तथा महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया।
कैलाश विजयवर्गीय ने तपस्वी बाबा कल्याण दास का कुशल क्षेम पूछा और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बाबा कल्याण दास जी ने कैलाश विजयवर्गीय को अमरकंटक आने का आमंत्रण दिया जिसे कैलाश विजयवर्गीय ने स्वीकार करते हुए महाशिवरात्रि मेला के बाद अमरकंटक आने का आश्वासन दिया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला