Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुप्तकाशी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए जनपद मुख्यालय में मल्टी लेवल वाहन पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। वाहन पार्किंग निर्माण से एक ओर जहां आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी वहीं राहगीरों को आवाजाही में हाे रही परेशानी से भी राहत मिल सकेगी।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय में बहुमंजिला वाहन पार्किंग की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है। इस बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण में होेने वाली 07 करोड़ 09 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति देेने के लिए भरत सिंह चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री का धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन