Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुल्तानपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय बजट पर लोगों की मिली जुली प्रति क्रिया सामने आयी। अधिकांश लोगों का कहना है कि सरकार ने गरीबों ,किसानों और मीडियम वर्ग के लोगों को बहुत लाभ दिया है। टैक्स पेयर्साेंं को भी बड़ी राहत मिली है। आने वाले समय में लोग आर्थिक रूप से बहुत लाभान्वित होगें।
हिन्दुस्थान समाचार से जिले के लोगों ने केंद्रीय बजट पर अपनी बात खुल कर की। भारतीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं व्यापारी आलोक कुमार आर्य ने कहा कि वास्तव मे यह बजट काफी सराहनीय है। इसमें किसानों, गरीबों एवं इनकम टैक्स पेयर को भी काफी राहत दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर व विकसित भारत का रोड मैप है। सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। यह बजट मध्यम वर्ग के लिए वरदान है। बजट में 36 जीवन रक्षक और कैंसर की दवाओं को टैक्स फ्री करने के साथ मेडिकल उपकरण को सस्ता करना अच्छा क़दम है। उन्होंने कहा नए घर बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ खर्च करना बताता है कि देश आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं नेत्र सर्जन डॉ राम जी गुप्ता ने ने कहा सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। यह बजट युवा,गरीब, महिला,किसान सभी को सशक्त करेगा। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि शानदार व जोरदार बजट है। विकसित भारत को दिशा देने वाला बजट है। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपए करना और छोटे कारोबारियों को 5 लाख का क्रेडिट कार्ड देना अच्छा क़दम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता