Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यमुनानगर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। निरोगी कार्यक्रम के तहत उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी में नागरिकों के लिये स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा व विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। कैंप के दौरान स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कैंप के दौरान 125 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 65 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
शनिवार को इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा राज्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए चिंतित है और सभी को अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना, अंत्योदय योजना आमजन के हित के लिए चलाई है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल जगाधरी में महीने में 600 से अधिक डिलीवरी होती है जो कि हरियाणा में सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिये प्रयासरत है तथा आवश्यकता अनुसार योजनाओं का आरम्भ व संचालन करती है। जिससे की सभी को इनका लाभ प्राप्त हो सके, इसके साथ ही उन्होने समाज कल्याण में कार्यरत समाज सेवी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की तथा कहा कि समाज के निचले वर्ग तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अतः हम सभी को इनका सहयोग करना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग