Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 01 फरवरी (हि. स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए मां सरस्वती से प्रार्थना की कि वे सभी के जीवन में ज्ञान, उल्लास और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
राज्यपाल ने जारी संदेश में कहा कि बसंत पंचमी केवल ज्ञान और विद्या का ही नहीं, बल्कि प्रकृति के नव निर्माण का पर्व भी है। यह किसानों के परिश्रम, समर्पण और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मां सरस्वती के आशीर्वाद से प्राप्त ज्ञान से हम लोक कल्याण, मानवता, विश्व शांति और समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी अपने संदेश में कहा कि बसन्तोत्सव प्रकृति के शृंगार व नई ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व है। यह दिन माता सरस्वती को भी समर्पित है, जो ज्ञान, संगीत और कला की देवी हैं। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने और समाज में ज्ञान, संगीत और कला को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
बसंत पंचमी का अवसर हमें प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन की भी प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बसन्तोत्सव का यह पर्व हम सभी के जीवन में नई उमंग, उत्साह और खुशियों का संचार करने वाला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार