Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में रिकॉर्ड लगातार 8वां केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा 4.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध बाजार उधारी 11.54 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सभी गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियामकीय सुधारों के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआईडी) के कॉरपोरेट बॉण्ड के लिए आंशिक ऋण वृद्धि सुविधा स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राज्यों का निवेश अनुकूलता सूचकांक भी इस साल पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर