Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सियोल, 01 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल स्थित राष्ट्रीय हंग्यूल संग्रहालय में शनिवार को आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, मध्य सियोल में राष्ट्रीय हंग्यूल संग्रहालय में आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया।
द कोरिया टाइम्स के अनुसार, योंगसन जिला कार्यालय और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर शुरू हुई और तेजी से चौथी मंजिल तक फैल गई। आग बुझाने के लिए 140 कर्मियों को भेजा गया। इस दौरान मलबा गिरने से एक अग्निशमन कर्मी घायल हो गया। इस दौरान चार कर्मचारी दौड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। आग से संग्रहालय को भारी क्षति पहुंची है। यहां से कलाकृतियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थानांतरित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद