Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के 2025-26 के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया आम बजट व्यापक रूप से जनता और कॉर्पोरेट जगत की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि इस बजट में महंगाई, टैक्स और मिडल क्लास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब का था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, यह बजट भारत के इतिहास में एक अत्यंत सराहनीय कदम है, जिसमें मध्यम वर्ग, गरीब, युवा, किसानों के अलावा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है, जबकि बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कई सुधार किए गए हैं, जिसमें कम पैदावार वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है और 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान योजना की घोषणा, जिसमें तुअर, उड़द, मसूर की विशेष खरीदारी योजना, और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया गया है।
जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया गया ताकि हर घर तक नल से जल पहुंच सके। राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए डेढ़ लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। हर सरकारी अस्पताल में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे और कैंसर दवाओं के दाम कम किए जाएंगे।
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि इस बजट में आम जनमानस का विशेष ध्यान रखा गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, लेदर और दवाइयों के दाम कम किए जाएंगे जिससे आम जनता को राहत मिलेगी
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा