Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुचामनसिटी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर राणासर के पास शुक्रवार रात दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों मृतकों के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गए।
कुचामन थाना प्रभारी सतपाल चौधरी के अनुसार एक ट्रक कुचामन से डीडवाना की ओर जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक डीडवाना से कुचामन की ओर आ रहा था। रात्रि करीब तीन बजे राणासर के समीप दोनों ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के होटल और ढाबों में ठहरे लोग भी तेज आवाज सुनकर जाग गए और तुरंत मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मृत चालक और परिचालक के शव केबिन में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कुचामन थाना प्रभारी सतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन को बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया। हाइवे पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों की मदद से केबिन को तोड़ा गया और कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों शवों को कुचामन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि जिस ट्रक में धागे के कट्टे लोड थे, उसके चालक राजकुमार (50) पुत्र जंगीराम निवासी गोनियाना मंडी भटिंडा और परिचालक पवन पुत्र सोहनलाल निवासी फरीदकोट पंजाब की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिचालक घटना से पहले केबिन में कंबल ओढ़कर सो रहा था और उसका शव कंबल में ही लिपटा मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित