जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ की बैठक
किशनगंज,01फरवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत सभी मान्
जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ की बैठक


किशनगंज,01फरवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों को इसकी प्रति उपलब्ध करा दी गई है तथा सभी राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों को अपने अपने गणमान्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से मिलन कर लेने को कहा गया।वैसे योग्य मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है का मतदाता सूची में पंजीयन कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम जुड़ा हुआ है उसको मतदाता सूची से विलोपन कर लिया जाएगा।

सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति एवं पूर्व से उपलब्ध सूची को अद्यतन किया जाएगा। आगामी विधानसभा 2025 के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों से सहयोग की अपील की गई। चुनाव प्रचार में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) से बनाई गई या बदली गई सामग्री (सिंथेटिक कंटेंट) का उपयोग बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी राजनीतिक दलों उनके नेताओं, उम्मीदवारों, और स्टार प्रचारकों से अनुरोध किया गया है कि यदि वे चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर AI जनित सामग्री का उपयोग कर रहे हैं तो उसे साफ और स्पष्ट रूप से अंकित करें ताकि जहां भी AI जनित सामग्री इस्तेमाल हो वहां उसे स्पष्ट रूप से पहचाना जा सके एवं सभी मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियो (एमसीएमसी) को अवगत कराया जाए। मतदाता सूची से संबंधित विलोपन, संशोधन एवं मतदाता सूची में परिवर्धन वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह