Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका
सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
शहर में आदर्श नगर पुलिया के पास ड्रेन से एक युवक का शव बरामद किया है।
यह युवक नाै दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक की एक महीने पहले
ही शादी हुई थी। पुलिस शव को बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरु कर दी है।
शनिवार काे मृत मिला युवक प्रहलाद सोनीपत के ऋषिकुल
स्कूल के पास स्थित कॉलोनी का रहने वाला है। वह चिनाई का काम करता था। एक महीने पहले ही उसकी शादी सोनीपत के अग्रसेन चौक
के नजदीक एक कॉलोनी में हुई थी। मूल रूप से बिहार की रहने वाली प्रहलाद की पत्नी अपने
परिजनों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। प्रहलाद की मां का आरोप है कि उसकी पत्नी
ने एक दिन भी उसे वैवाहिक सुख नहीं दिया। उसकी मां रेनू देवी ने बताया कि एक जनवरी
को ही उसका बेटा प्रहलाद अपनी ससुराल गया गया था। उनका बेटा घर नहीं आया तो ससुराल
में पूछने के लिए गए, जिस पर ससुराल वालों में अच्छे से जवाब नहीं दिया और उसके बाद
परिजनों ने सेक्टर-27 थाना में गायब होने की शिकायत भी दी। शिकायत देने के 9 दिन बाद
प्रहलाद का शव मिला है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया है। प्रहलाद की मां
ने बताया उसकी पत्नी पर लगाया है।
स्थानीय
लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। इस दौरान एफएसएल की टीम को भी नमूने एकत्रित
करने के लिए बुलाया है। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जांच अधिकारी कुलदीप ने
कहा कि ड्रेन नंबर-6 में डूबा हुआ शव मिला है। जिसे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल
में भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना