Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हैदराबाद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने मांग की कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और भाजपा से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय बजट पर अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बार फिर साबित हो गया है कि राष्ट्रीय पार्टियां तेलंगाना को हमेशा धोखा देंगी और ऐसे ही राज्य वंचित होता रहेगा।
भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना से चाहे जितने भी भाजपा सांसद दिल्ली आ जाएं, वंचित करने का खेल जारी है। केटी रामा राव ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछा कि वे नरेंद्र मोदी को बड़े भाई के रूप में संबोधित करते हैं तो अब लगता है कि रेवंत जैसे छोटे भाई भी धोखा खा गए। तेलंगाना को एक पैसे का भी फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा मिलकर तेलंगाना को एक दशक पीछे ले गए और आज पेश किए बजट में दीर्घकालिक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए आवश्यक दूरदर्शिता का अभाव है। उन्होंने याद दिलाया कि जिस तेलंगाना में संसद में क्षेत्रीय दलों की ताकत थी, उस समय आम बजट में प्राथमिकता दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव