Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जेकेएनसी के एससी सेल के अध्यक्ष और ऑल जेएंडके गुरु रविदास सभा के पूर्व अध्यक्ष विजय लोचन ने समुदाय के सदस्यों से आगामी 648वें प्रकाश दिवस समारोह और गुरु रविदास जी महाराज की शोभा यात्रा में पूरे मन से भाग लेने का आह्वान किया है। शनिवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए लोचन ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और विरासत को संरक्षित करने में इस आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया ताकि एक भव्य और सामंजस्यपूर्ण समारोह सुनिश्चित हो सके।
लोचन ने सभा के मामलों में हस्तक्षेप करने से अपने कानूनी प्रतिबंध के बारे में चिंताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अदालत के निर्देश के बावजूद समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ है। उन्होंने कहा, मैं आधिकारिक तौर पर शामिल नहीं हो सकता लेकिन सभा की प्रगति और एकता के लिए मेरा समर्पण हमेशा मजबूत रहेगा। समुदाय के भीतर मतभेदों को स्वीकार करते हुए लोचन ने विश्वास व्यक्त किया कि शोभा यात्रा के बाद सभी विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से हल हो जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से गुरु रविदास जी महाराज के मूल्यों को बनाए रखने और इस पवित्र अवसर के माध्यम से सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा