Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज देर शाम गुवाहाटी के सफाई कर्मियों के करीब 1200 बच्चों के साथ ‘आलोकरे यात्रा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र में आयोजित किया गया था।
वाल्मीकि संगीत विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें असम की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया। बरगीत जैसी प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों की शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा, आपने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता और उसकी सुंदरता को प्रदर्शित किया है। उन्होंने वाल्मीकि संगीत विद्यालय के कार्यकर्ताओं का आभार जताया और श्रीमंत शंकरदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखें और भविष्य में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें। उन्होंने घोषणा की कि दो वर्षों के बाद बच्चों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
डॉ. सरमा ने बच्चों से बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए समर्पण से पढ़ाई करने की अपील की। साथ ही, राज्य में बढ़ते मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अवसरों का उल्लेख करते हुए छात्रों को गंभीरता से पढ़ाई करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि संगीत विद्यालय के सभी छात्रों के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क की शैक्षिक यात्रा की भी घोषणा की। छात्रों को नेशनल पार्क की सैर कराई जाएगी और वे पार्क की वन्यजीवों और वनस्पतियों को देखेंगे। इस यात्रा पर आधारित सर्वोत्तम निबंधों को पुरस्कार मिलेगा।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री पियूष हजारिका, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के असम क्षेत्र प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुवा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश