Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने बजट को हर वर्ग का हितैषी बताकर किया स्वागतहिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने केन्द्रीय बजट को हर वर्ग को हितेषी बताते हुए इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने महंगाई कम करने वाला व देश की जीडीपी बढ़ाने वाला बजट पेश किया है। उन्होंने किसान व किसानी को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ लागू करने का भी स्वागत किया।अशोक सैनी ने बजट की मुख्य बातों का हवाला देते हुए शनिवार को बताया कि इसमें इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी। न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब में भी बदलाव किया गया है। पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपए तक की छूट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87ए के तहत दी गई है।अशोक सैनी ने कहा कि कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए पांच साल का मिशन रखा गया है। इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष क्रेडिट जारी होंगे। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है। विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए बजट में मेडिकल एजुकेशन में अगले पांच साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा बजट में हर वर्ग के लिए या तो कोई न कोई योजना शुरू की गई या फिर उन्हें राहत दी गई है। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि इससे देश हर क्षेत्र में गति पकड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर