Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 1 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राइफल संघ ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के राइफल शूटिंग में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में आयोजित समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खंडूडी भूषण ने विजेता निशानेबाजों को पदक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहा है। यह आयोजन न केवल राज्य की खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी युवा पीढ़ी को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें।
कार्यक्रम में प्रमुख निशानेबाजों और अन्य खिलाड़ियों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उत्तराखंड राइफल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य में खेलों को नई दिशा और गति देंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, महासचिव सुभाष राणा, एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण, जेपी नौटियाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal