Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 01 फरवरी (हि.स.)। कोयंबटूर शहर के कवुंदमपलायम पुलिस स्टेशन के सामने शनिवार को एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की। यह घटना सुबह करीब नौ बजे स्टेशन परिसर के पार्किंग स्थल में हुई। व्यक्ति की पहचान कवुंदमपलायम के शिव नगर निवासी 45 वर्षीय टी सेकर उर्फ ऑटो सेकर के रूप में हुई है। वह लगभग 70 प्रतिशत तक गंभीर रूप से जल गया है। पुलिस ने उसे कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) में भर्ती कराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेकर सुबह पुलिस थाने पहुंचा। उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और तत्काल अस्पताल ले गए।
पुलिस के अनुसार सेकर का बेटा मणि भारत (19) और उसके दोस्त एन जानकीरामन (27) को कवुंदमपलायम पुलिस ने शुक्रवार को अन्नाई इंदिरा नगर से 108 ग्राम अवैध मारिजुआना के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी