Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झुंझुनू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। झुंझुनू जिले की सुलताना थाना पुलिस ने एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने झुंझुनू में 200 किलो अवैध गांजा सप्लाई किया था। पुलिस ने आरोपित का 2 हजार किलोमीटर पीछा किया और उसे उड़ीसा से पकड़ा।
थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में दासमाझी (26) साल निवासी कन्दा अम्बुकलां पुलिस थाना पदमपुर जिला रायगडा (उड़ीसा) को पकड़ा है। 19 जनवरी को सूरजगढ़ पुलिस ने 200 किलो अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अवैध गांजा की मात्रा अधिक होने के कारण सप्लायर को पकड़ने के लिए सुलताना थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा प्रकरण में गहराई से जांच पड़ताल की गई। 200 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपित सुभाषचन्द्र से गंभीरता से पूछताछ की गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सुभाषचन्द्र को उड़ीसा निवासी दासमाझी ने इतनी भारी मात्रा में अवैध गांजा उपलब्ध करवाया था। इस पर पुलिस टीम ने 2 हजार किलाेमीटर से ज्यादा सफर तय कर उड़ीसा के रायगढ़ से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश