Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने कहा कि मान्यता प्राप्त कॉलोनियों में ही प्लॉट या मकान खरीदें
मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने थाना मझोला क्षेत्र के गांव खदाना व डिंडौरी में हो रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने करीब दोनों स्थानों पर 40 बीघा जमीन पर हो रही प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने बताया कि खदाना में कुलदीप चौधरी और डिडौरा में दीपक कुमार की ओर से बीस-बीस बीघा में अवैध रूप से यह प्लॉटिंग की जा रही थी। दोनों लोगों को अवैध प्लॉटिंग रोकने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने अवैध रूप से प्लॉटिंग करना जारी रखा। इसलिए आज प्राधिकरण की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
एमडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य पर विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लोगों से अपील है कि मान्यता प्राप्त कॉलोनियों में ही प्लॉट या मकान खरीदें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल