Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 31 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में आचार संहिता में अमानक तरीके से नाली निर्माण किया जा रहा है। विदित हो कि
छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। वार्ड क्रमांक 10- 11 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य यादव होटल से तहसील रोड
से सुपर मार्केट रोड तक किया जाना है। 16 लाख 59 हजार रुपये की लागत राशि से नाली निर्माण किया जाना है। पूर्व से बनी नाली में ही केवल ऊपर से ही बिना ढलान देखें आठ इंच से 10 इंच हाइट को पुरानी नाली के ऊपर जोड़कर ढंकने का काम किया जा रहा है।
आचार संहिता में सभी जनप्रतिनिधि के चुनाव में व्यस्त होने का लाभ उठाकर नाली निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। विदित हो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नाली निर्माण कार्य के लिए राशि दी गई है। अमानक नाली निर्माण के शिकायत को लेकर वार्ड 10 एवं 11 के नागरिकों ने नगर पंचायत में शिकायत को लेकर गए थे। उसके बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा अमानक तरीके से नाली निर्माण किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 10 के खिलावन यादव ने कहा कि, बिना पानी लेवल देखे नाली निर्माण किया जा रहा है। पुराना नाली में आठ इंच ज्वाइंट कर करके बना रहे हैं, जो कि गलत है। वार्ड 11 के निवासी रामेश्वर ध्रुव का कहना है कि नीचे बेस किया जाना था। उसके बाद नाली के पानी का ढलान देकर बनाना था। वैसा का वैसा ही बना रहे
हैं जो कि गलत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा