Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 31 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र की एक युवति ने शाजापुर की एक महिला के माध्यम से अपना विवाह उज्जैन के युवक से तय करवाया। शादी में नकली मां और रिश्तेदार आए। शादी के बाद दुल्हन ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मामला उल्टा मिला। लुटेरी दुल्हन खुद अपने ही जाल में फंस गई। अब सलाखों के पिछे है।
चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार गायत्री नगर निवासी पाटीदार परिवार के युवक अखिलेश का विवाह शाजापुर निवासी पूष्पा सोनी ने महाराष्ट्र की युवति सोनाली से करवाया। बदले में सोनाली के परिवार ने 3.5 लाख रू. पाटीदार परिवार से लिए। विवाह समारोह में सोनाली की ओर से नकली मां बेबो बाई और रिश्तेदार शामिल हुए। विवाह पश्चात गुरूवार को सोनाली भागने की फिराक में थी। उसे अवसर नहीं मिल रहा था। इस पर उसने पुलिस को फोन लगाकर बताया कि उसे जबरदस्ती घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची। मामले की पड़ताल की तो सोनाली अपने ही जाल में फंस गई। पुलिस उसे थाने लाई तो उसने सच उगल दिया। अब पुलिस उसके साथियों को तलाश रही है जो इसप्रकार से नकली शादी करवाकर, वर पक्ष के जेवर,रूपए आदि लेकर भाग जाते हैं। पुलिस सोनाली से अन्य ऐसे मामलों की पूछताछ भी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल