Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 31 जनवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच ने सायबर सेल की मदद से नागदा के इंटर स्टेट स्मगलर सलमान लाला को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए कीमत का 25.83 ग्राम एमडीएमए ड्रग जप्त किया है। सलमान 2 साल से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सलमान लाला को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच, सायबर सेल की संयुक्त टीम लंबे समय से लगी हुई थी। 30 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर खाचरोद-चांपाखेड़ा-मोकड़ी होते हुए ताल-आलोट की ओर जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस दलों ने चंबल नदी की पुलिया क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागा, जिसे गिरफ्तार किया गया। वह सलमान लाला पिता शेरू लाला था। उसके पास से मादक पदार्थ के अलावा कार, दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।
एसपी शर्मा ने बताया कि सलमान लाला पर उज्जैन झोन द्वारा 20 हजार रुपए और राजस्थान पुलिस द्वारा 40 हजार रुपए, इस प्रकार कुल 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसने स्वयं को थांदला के वार्ड क्रमांक 13 का निवासी बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर झाबुआ जिले से स्वयं, पत्नी और बच्चों का पासपोर्ट, आधार कार्ड तथा वोटर आईडी बनवाया था। इनका उपयोग कर वह कई बार दुबई की यात्रा पर जा चुका था और वर्तमान में दुबई शिफ्ट होने की योजना बना रहा था। इसे पूर्व में नेपाल दूतावास ने एनओसी न होने के कारण भारत भेजा था। एसपी के अनुसार सलमान लाला मूलरूप से राजीव कॉलोनी, नागदा निवासी है। उस पर नागदा मंडी थाने में 7 प्रकरण, कोतवाली जिला बांसवाड़ा में 1 प्रकरण, कलींजरा जिला बांसवाड़ा में 2 प्रकरण, बिरलाग्राम में ृ1 प्रकरण, खाचरोद थाना में 3 प्रकरण और अन्नपूर्णा थाना इंदौर में 1 प्रकरण दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल