Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट की थकान शुक्रवार को यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई। निगतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अचानक रोककर लोको पायलट ने आगे चलाने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह 16 घंटे से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और अब ट्रेन नहीं चला सकते।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, घंटों ट्रेन खड़ी रहने के कारण यात्रियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
रेलवे अधिकारियों ने तत्काल दूसरे लोको पायलट की व्यवस्था की, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस पूरे घटनाक्रम से रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर लोको पायलट को इतनी लंबी ड्यूटी क्यों करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा