Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 31 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने सचिवालय में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे मणिपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), भारत सरकार को आधिकारिक रूप से स्थानांतरित किया गया।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि यह समझौता मणिपुर मिल्क यूनियन में व्यवस्थित पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे पेशेवर प्रबंधन और संरचनात्मक सुधार संभव होंगे। उन्होंने इसे राज्य में डेयरी उद्योग को मजबूत करने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश