Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामपुराउती के ग्राम नरवरिया में स्थित श्मशान घाट को जाने वाले आम रास्ते पर गत कई वर्षों से लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा था। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को जब भी कभी श्मशान घाट जाना होता तो उन्हें अन्यत्र होकर कठिनाइयों का सामना कर जाना पड़ता था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब भी उक्त रास्ता खोलने का प्रयास किया जाता तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती और अतिक्रमण यथावत बना रहता।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जयपुर जिले मे चलाये गये रास्ता खोलो अभियान के अन्तर्गत इस रास्ते को खुलवाने के लिए चयन किया गया। राजस्व विभाग की टीम, स्थानीय ग्राम पंचायत व स्थानीय निवासियों की समझाइश के फलस्वरूप अतिक्रमियों द्वारा उनके अतिक्रमण ध्वस्त कर पुराने अतिक्रमण को हटा दिया गया है। राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला कलक्टर के मार्गदर्शन व उपखण्ड अधिकारी सांगानेर हिम्मत सिंह के निर्देशानुसार अतिक्रमण से मुक्त इस 250 मीटर लंबी सड़क को पक्का बनाने के निर्देश ग्राम पंचायत रामपुराउती के ग्राम विकास अधिकारी को दिये गये।
सांगानेर पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने बताया कि ग्राम पंचायत को सड़क निर्माण के लिए राज्य वित्त आयोग की मद से पैसा जारी किया गया। 7.50 लाख रुपये व्यय कर 250 मीटर लंबी सडक का निर्माण करवाया जा चुका है। अब यह आम रास्ता आमजन के आवागमन के लिए पक्का, सुखद, व सुविधाजनक सड़क मार्ग बन गया है।
अतिक्रमण का स्थायी समाधान होने के साथ-साथ पक्का सड़क मार्ग बनने से आवागमन सुचारू हो गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों ने राहत मिलने से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित