Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बैंकॉक, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम शुक्रवार को थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में अपने-अपने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच हारकर बाहर हो गए।
श्रीकांत को चीन के छठी वरीयता प्राप्त झेंग जिंग वांग के हाथों 17-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूर्व विश्व जूनियर नंबर 1 सुब्रमण्यम एक अन्य चीनी खिलाड़ी झुआन चेन झू की चुनौती से पार नहीं पा सके और एक घंटे 10 मिनट तक चले मैच में 21-19, 18-21, 13-21 से हार गए।
बाद में, पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और के. साई प्रतीक की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और डेनियल मार्थिन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
अन्य भारतीय खिलाड़ी रक्षिता रामराज होंगी, जो महिला एकल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराय से खेलेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे