Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल का स्वागत किया।
नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वत करते हुए कहा कि समस्त नगर निगम क्षेत्र में रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अनुसार व्यवस्थित व स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य के नगर निकाय चुनाव में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपने खुले समर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि महापौर के शपथ ग्रहण के उपरांत चिह्नित वेंडिंग जोन बनाए जाने के प्रस्ताव दिए जाएंगे।
स्वागत करने वालों में सुनील कुकरेती, कमल सिंह, मोहनलाल, फूल सिंह, धर्मपाल कश्यप, आजम, तस्लीम, सचिन, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, वीरेंद्र, लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, भोला यादव, हर्ष कुमार, कपिल देव, रिंकू सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला