Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलंबो, 31 जनवरी (हि.स.)। श्रीलंका की इशादी अमांडा ने अमेरिका के लास वेगास में आयोजित 40वीं मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप (उप विजेता) का खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इशादी अमांडा ने पिछले महीने कोलंबो में आयोजित मिसेज श्रीलंका का ताज पहनना था।
श्रीलंका के समाचार पत्र डेली न्यूज के अनुसार इसकी घोषणा अमेरिका के लास वेगास में स्थानीय समयानुसार आज सुबह की गई। 40वीं मिसेज वर्ल्ड का खिताब दक्षिण अफ्रीका की त्शेगो गेले ने अपने नाम किया। दूसरा स्थान श्रीलंका की इशानी अमांडा को मिला। इशादी अमांडा ने इस कामयाबी का श्रेय मिसेज श्रीलंका वर्ल्ड की राष्ट्रीय निदेशक चंडीमल जयसिंघे और कोच रुकमल सेनानायके को दिया है। इशादी अमांडा ने पिछले महीने कोलंबो में आयोजित मिसेज श्रीलंका का ताज पहनना था। 1984 में मिसेज वर्ल्ड का ताज जीतने वाली रोजी सेनानायके भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। थाईलैंड की प्लॉय पैनपर्म को दूसरा रनर-अप घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद