पुलिस ने 24 दिनों के भीतर 10 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का प्रभावी तरीके से पालन करते हुए दिल्ली पुलिस ने 24 दिनों के भीतर पुलिस ने 1
दिल्ली पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का प्रभावी तरीके से पालन करते हुए दिल्ली पुलिस ने 24 दिनों के भीतर पुलिस ने 10 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अभी तक पुलिस ने 916 केस दर्ज किए हैं। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने अभी तक 99,285.88 लीटर बरामद की है और 1194 लोगों को गिरफ्तार किया।

नकदी की बात करें तो पुलिस ने अभी तक 10,10,63,597 रुपये जब्त किए हैं। इसी क्रम में गैर-लाइसेंस 426 हथियार 487 कारतूस जब्त किए गए हैं जबकि 439 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ड्रग्स तस्करी की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने अभी 166.993 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत 75.4 करोड़ आंकी गई है। इसमें 1200 नशीले इंजेक्शन भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 850 ग्राम सोना और 37.396 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी