Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 31 जनवरी (हि.स.)। नेपाल में प्रतिबंधित क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के आरोप में राजस्थान के तीन युवक नेपाल पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
भारतीय सीमावर्ती शहर कपिलवस्तु के एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर इन तीन युवकों को हिरासत में लिया है। कपिलवस्तु जिला पुलिस के प्रवक्ता माधव विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिरों की सूचना के बाद कपिलवस्तु के चन्द्रौटा के एक होटल में शुक्रवार की शाम छापेमारी कर इन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता विश्वकर्मा के मुताबिक चन्द्रौटा के हाइवे होटल में पिछले 10 दिनों से आकर रह रहे भारत के राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर के 33 वर्षीय विजेंद्र कुमार सैनी, राजस्था दौसा के 22 वर्षीय मोनू सैनी और दौसा के 35 वर्षीय नन्दलाल सैनी को बिटकॉइन का कारोबार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। विश्वकर्मा ने बताया कि ये तीनों ऑनलाइन के माध्यम से नेपाल में प्रतिबंधित क्रिप्टो करेंसी का कारोबार कर रहे थे।
कपिलवस्तु पुलिस ने इन तीनों के पास से 24 स्मार्ट फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया। पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि वो एमईएसई (MESE) एप्लिकेशन का प्रयोग कर बिटकॉइन की खरीद बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने इन तीनों को आज ही जिला अदालत में पेश कर इनकी सात दिनों की पुलिस कस्टडी ली है। अब पुलिस इनके पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास