मालगाड़ी से कटकर मायके में रह रही महिला की मौत
औरैया, 31 जनवरी (हि. स.)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पाता ओवरब्रिज के नीचे एक महिला मालगाड़ी से कट गई, स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव देवी का पुरवा निवासी राम बदन
फोटो


औरैया, 31 जनवरी (हि. स.)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पाता ओवरब्रिज के नीचे एक महिला मालगाड़ी से कट गई, स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव देवी का पुरवा निवासी राम बदन सिह राजपूत की 25 वर्षीय पुत्री प्रेम लता की शादी विगत तीन वर्ष पूर्व सहार थाना क्षेत्र के गांव ल्लऊपुरवा निवासी बड़े लाल के पुत्र सुनील कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रेम लता ससुराल नहीं गई, अपने बाबा असर्फी लाल के साथ गांव में रहती थी। गुरुवार की शाम को बाबा को खाना खिलाकर सोने कमरे में चली गई। जब बाबा सो गये तो वह घर से रात्रि लगभग 11 बजे निकल गई और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित डीएफसी डाउन लाइन पर ओवरब्रिज के नीचे माल गाड़ी से वह कट गई। रात्रि लगभग 2:30 बजे चौकी इंचार्ज पाता मुकेश कुमार को ट्रैक मैन अमर जीत यादव ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करवाई तो महिला के पिता राम बदन ने पुत्री के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेन से कटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक दो बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी। इस सम्बंध में शुक्रवार को थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि कारण पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार