लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक 
किशनगंज,31जनवरी(हि.स.)। आगामी 06 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हलीम चौक लोजपा कार्यालय में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव मो. कलीमुद्दीन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक
लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक


किशनगंज,31जनवरी(हि.स.)। आगामी 06 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हलीम चौक लोजपा कार्यालय में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव मो. कलीमुद्दीन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि कार्यक्रम शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में 6 फरवरी को दिन के 11 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि एनडीए के पांच दलो के प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला के तमाम पांचो घटक दल के पदाधिकारी और सभी जिला के कार्यकर्ता खगड़ा स्टेडियम में होंगे। और NDA का जो मजबूती है ये पूरे जिला में जायेगा। उन्होंने कहा है कि किशनगंज जिला में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन एतिहासिक होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह