नजदीकी जन सेवा केंद्र पर कराएं फार्मर रजिस्ट्री, नहीं तो रुक जाएगी सम्मान निधि की किस्त!
मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। जनपद के जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराएं। अन्यथा, व
मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)।


मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। जनपद के जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराएं। अन्यथा, वे अगली किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने जा रही है। लेकिन इस बार केवल उन्हीं किसानों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर ली है।

कई किसान अभी भी रजिस्ट्रेशन से वंचित

अब तक जनपद में 382792 किसानों के लक्ष्य के सापेक्ष 140983 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 241809 किसान अभी भी पंजीकरण से वंचित हैं। ऐसे किसानों को योजना के लाभ से बाहर कर दिया जाएगा।

तहसीलवार फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति

चुनार – 119082 लक्ष्य में से 45060 (37.84 प्रतिशत)

मड़िहान – 46438 लक्ष्य में से 17844 (38.43 प्रतिशत)

लालगंज – 64097 लक्ष्य में से 22944 (35.80 प्रतिशत)

सदर – 153175 लक्ष्य में से 55135 (35.99 प्रतिशत)

विकासखंडवार रजिस्ट्रेशन स्थिति

सीखड़ – 6134 (लक्ष्य: 15717)

नरायनपुर – 15036 (लक्ष्य: 40540)

जमालपुर – 15691 (लक्ष्य: 41938)

मझवां – 9100 (लक्ष्य: 22206)

पहाड़ी – 10577 (लक्ष्य: 25317)

सिटी – 14790 (लक्ष्य: 39669)

कोन – 6256 (लक्ष्य: 17670)

छानबे – 15078 (लक्ष्य: 48968)

पटेहरा – 10860 (लक्ष्य: 27140)

राजगढ़ – 14744 (लक्ष्य: 39713)

लालगंज – 9822 (लक्ष्य: 25157)

हलिया – 13036 (लक्ष्य: 38192)

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा