जुआरियों को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग, दो लाख बीस हजार रुपये समेत नौ गिरफ्तार
कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र में सज रही जुए की फड़ के खिलाफ शुक्रवार कार्रवाई करने गयी पुलिस पर जुआरियों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सजेती थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके से नौ जुआरियों समेत दो लाख बीस हजार रुपये और ग्या
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए जुआरी


कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र में सज रही जुए की फड़ के खिलाफ शुक्रवार कार्रवाई करने गयी पुलिस पर जुआरियों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सजेती थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके से नौ जुआरियों समेत दो लाख बीस हजार रुपये और ग्यारह मोबाइल बरामद किए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त महेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ समय से सजती के हरदौली गांव में जुए की फड़ लग रही है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम जुआरियाें को पकड़ने गई थी। इस दौरान कुछ जुआरियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। इस घटना में थाना प्रभारी कमलेश राय बाल बाल बच गए हालांकि पुलिस ने मौके से दो लाख बीस हजार रुपये नकद व ग्यारह मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस दाैरान पुलिस टीम ने नाै जुआरियाें काे दाैड़ाकर पकड़ लिया। मौके से मिली जुआरियों की बोलेरो कार को एमबी एक्ट के तहत सीज करने की कार्रवाई की गई है।

आगे उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। तो वहीं मौके से भाग निकले जुआरियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप