अग्निशमन- द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयाेजन
हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में अग्निशमन- द्वितीय अधिकारी 2024 पदों हेतु लिखित परीक्षा रविवार 9 फरवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे अपराह्न 01.00 बजे तक होगी। यह परीक्षा लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन सहित जनपद हरिद्वार नग
लोक सेवा आयोग भवन


हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में अग्निशमन- द्वितीय अधिकारी 2024 पदों हेतु लिखित परीक्षा रविवार 9 फरवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे अपराह्न 01.00 बजे तक होगी। यह परीक्षा लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन सहित जनपद हरिद्वार नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

लोक सेवा आयोग के हवाले से यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा में अनुचित साधन इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखंड नकल अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला