Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक अपने कार्यालय में केंद्रीय बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया। सीतारमण ने बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल मंत्रालय के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी भाग लिया।
केंद्रीय बजट की पूर्व संध्या पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की बजट टीम के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर वित्त एवं राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे, सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, सीबीआईसी सदस्य विवेक रंजन, सीबीडीटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल और सीबीडीटी के सदस्य रमेश नारायण पर्वत भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर