Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 31 जनवरी (हि.स.)। सहायक
पुलिस आयुक्त (क्राइम) राजपाल ने एक विदाई समारोह में सोनीपत पुलिस के एक निरीक्षक,
तीन हेड निरीक्षक और एक उप निरीक्षक को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने
उनके दीर्घकालिक सेवाओं की सराहना की और उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना
की।
शुक्रवार
को विदाई समारोह में अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें कल्याण
निरीक्षक, लाइन अफसर, पुलिस प्रवक्ता, प्रवाचक, और पुलिस लाइन मोहर्र शामिल थे। सभी
ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के योगदान को सराहा और उन्हें सम्मानित किया। सेवानिवृत्त
होने वालों में निरीक्षक सुरेश कुमार, हेड निरीक्षक उमेश दत्त, हेड निरीक्षक दलबीर
सिंह, हेड निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक
मोहिन्द्र सिंह शामिल रहे।
कल्याण
शाखा के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि ये सभी अधिकारी पुलिस विभाग को अपनी लंबी
सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान
कीं, जिनका विभाग में महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह में उपस्थित सभी समाज तथा परिवार
के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) राजपाल
ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को सम्मान चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना