Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने बिहार के सासाराम से पार्टी के दलित सांसद मनोज राम पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। पार्टी ने सभी हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद और पूर्व सांसद उदित राज ने बताया कि सासाराम के सांसद मनोज राम के भाई एक स्कूल चलाते हैं, वहां पैक्स यानी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का चुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा और जेडीयू समर्थित उम्मीदवार की जीत के बाद दोनों पार्टियों के समर्थक जुलूस निकालते हुए उनके स्कूल पहुंचे। पहले अनुसूचित जाति से आने वाले उनके स्कूल के दो वाहन चालकों को पीटा गया। उनके भाइयों को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया। जब सांसद को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी खबर की और खुद जब वह घटना स्थल पर पहुंचे, तो वहां उनके साथ भी गाली-गलौज की गई और साथ ही पथराव किया गया, जिससे उनका माथा फूट गया। मनोज राम के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं।
उदित राज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में अपना रुख सामने रखने और अपनी पार्टी की भूमिका स्पष्ट करने को कहा।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस घटना में सांसद मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले पटना के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया। हमले में उनका एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी घायल हो गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने जानलेवा हमला किया, वे सब भाजपा-जेडीयू समर्थक हैं। उनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पूरी तरह से जंगल राज है और कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में जब-जब भाजपा-जेडीयू गठबंधन की सरकार बनती है, दलितों पर अत्याचार की ऐसी घटनाएं लगातार होती हैं। उन्होंने पूछा कि अगर बिहार में सांसद भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की क्या सुरक्षा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav