कोल्डप्ले ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 
अहमदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। ब्रिटिश बॅन्ड कोल्डप्ले ने 'म्यूजिक ऑफ दी स्फियर्स' के तहत भारत के मुंबई और अहमदाबाद में परफॉर्म किया था। इसके साथ ही कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ दी स्फियर्स' के नाम से किसी म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लोगों की सबसे अधिक मौजूदग
ट्विटर अकाउंट पर गिनीज वर्ल्ड ने जारी की सूचना


अहमदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। ब्रिटिश बॅन्ड कोल्डप्ले ने 'म्यूजिक ऑफ दी स्फियर्स' के तहत भारत के मुंबई और अहमदाबाद में परफॉर्म किया था। इसके साथ ही कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ दी स्फियर्स' के नाम से किसी म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लोगों की सबसे अधिक मौजूदगी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया है। कोल्डप्ले ने अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफर की 'दी इरास' टूर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कोल्डप्ले के अहमदाबाद में दो दिन के कॉन्सर्ट में 2.23 लाख से अधिक लोग आए थे।

भारत में 'म्यूजिक ऑफ दी स्फियर्स'टूर में कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट से लोगों का दिल जीत लिया था। लोग मंत्रमुग्ध होकर कॉन्सर्ट में झूमते नजर आए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डाटा के अनुसार 25 और 26 जनवरी को ब्रिटिश बॅन्ड ने अहमदाबाद मे सबसे बड़ा शो किया था। इन दो दिनों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना रिकॉर्ड है। अहमदाबाद से पहले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट नवंबर, 2024 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित हुआ था। यहां के आयोजन में 83 हजार लोग शामिल हुए थे। अहमदाबाद में कॉन्सर्ट की सफलता का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में किया था। भुवेनेश्वर में आयोजित हुए उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 को संबोधित करते हुए कोल्डप्ले की सफलता का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ दिनों में आपलोगों ने अहमदाबाद और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शानदार तस्वीर देखा होगा। ये तस्वीर इन बातों के साक्ष्य हैं कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना अधिक अवसर है। आज भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी भी विकसित हो रही है। देश में कॉन्सर्ट के काफी उपभोक्ता हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय