Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिद्धार्थनगर, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मोहना थाना क्षेत्र स्थित भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम झी युंग बोधिसत्व है। एसएसबी जवान और मोहना थाना पुलिस ने उसे ककरहवा बॉर्डर के पिलर संख्या 544 के पास से गिरफ्तार किया। चीनी नागरिक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सुरक्षा जांच एजेंसी भी अलर्ट हो गई हैं।
डॉ. महाजन ने बताया कि जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की और तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल सहित नेपाल एवं चीन के कुछ करेंसी मिले हैं। उसके पास से नेपाल का 15 दिन का टूरिस्ट वीजा मिला, जबकि भारत में प्रवेश करने के लिए उसके पास कोई वैध कागजात नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की विस्तार से जांच कर रही हैं कि वह अवैध रूप से पगडंडियों के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश क्यों कर रहा था। उसके विरुद्ध धारा 14 (ख) विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी