Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया , 31 जनवरी (हि.स.)। अररिया भाजपा में राजनीतिक घमासान बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं में असंतोष की आग भड़क उठी है। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की लंबी कवायद के बाद मंडल अध्यक्षों के नामों की सूची जारी होते ही विरोध शुरू हो गया है।अररिया भारतीय जनता पार्टी ने जिले में मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा गुरुवार की देर शाम कर दी उसके बाद कई कार्यकताओं ने सोशल मीडिया के मध्यम से विरोध जताया है और कार्यकर्ताओं ने भाजपा ने मंडल अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया
एक कार्यकर्ता ने लिखा है करार जवाब मिलेगा तांती है हम सही समय पर दांती लगेगा वही, दूसरे एक कार्यकर्ता ने लिखा है राजनीती के मर्दो ने वेश्याओ को भी मात दे दिया है और एक ने तो कटाक्ष करते हुए लिखा है की विधायक जी के समस्त मंडल अध्यक्षों को बधाई वही, एक ने तो चयन पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है. और कई ने तो यहाँ तक कह दिया है हमारे साथ विश्वास घात हुआ है वही, कई लोगों ने कहा की एक सीट पर भी महिला को मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया गया जो की दुर्भाग्य पूर्ण इसके लिए हम आक्रोश व्यक्त करते है वही, मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर और भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar