श्रीमद भागवत कथा पंडाल में पहुंचे अकबरपुर सांसद ने किया पूजन
औरैया, 31 जनवरी (हि. स.)। कंचौसी नगर पंचायत के वार्ड दर्शन कनक नगर नौगवा रोड स्थित श्री जागेश्वर नाथ साईं धाम मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य हरगोविंद बाजपेई ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्त
फोटो


औरैया, 31 जनवरी (हि. स.)। कंचौसी नगर पंचायत के वार्ड दर्शन कनक नगर नौगवा रोड स्थित श्री जागेश्वर नाथ साईं धाम मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य हरगोविंद बाजपेई ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिलती। कहा जिस स्थान पर कथा होती है वहां भगवान विराजमान होते हैं।

भगवन नाम के जाप से सारे विपत्ति नाश हो जाते हैं। इस जगत में भगवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मनुष्य को समाज में अच्छे काम करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है की कर्म ही प्रधान है, बिना कर्म कुछ संभव नहीं होता है, जो मनुष्य अच्छा व सत्कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है व बुरे कर्म करने वाले को हमेशा बुरा फल मिलता है।

इसलिए सभी को अच्छे कर्मों के प्रति आकृष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक मार्ग दमन का है तो दूसरा उदारीकरण का। दोनों ही मार्गों में अधोगामी वृत्तियां निषेध हैं। जैसे कि गोकर्ण ने कथा कही किन्तु उसके दुराचारी भाई धुंधकारी ने मनोयोग से उसे सुना तो मोक्ष प्राप्त हो गया। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए आत्मा तृप्ति नहीं होती है। भागवत कथा सुनते ही ज्ञान और वैराग्य जाग जाए।

भागवत कथा पंडाल में पहुंचे कानपुर अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भागवत कथा कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक के साथ भागवत कथा का पूजन किया। उन्होंने उपस्थिति भक्त जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भागवत कथा कराना जितना पुण्य का कार्य है उससे ज्यादा उसको श्रवण कर अपने जीवन मे उतारना उससे ज्यादा पुण्य का कार्य है। कथा सुनने मात्र से मनुष्य काे जन्मजमान्तर के पापों से मुक्ति मिल जाती है ।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीरजरानी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू, ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह रिषी, दीपक सिंह, सौरभ सिंह राणा, नारद नायक, कल्लू, मनीष तिवारी भूरा, वीरू सिंह आदि श्रोता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार