Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 31 जनवरी (हि.स.)। संभाग की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा ने रतलाम जिले की आलोट जनपद के मनरेगा के सहायक लेखाधिकारी मनीष ललावत को 15 हजार रू. की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।
शुक्रवार काे डीएसपी अमित वट्टी ने बताया कि मनीष ललावत ने 15 हजार रू. की रिश्वत की मांग जनपद पंचायत आलोट के ग्राम लोनी के सरपंच सत्यनारायण बोडाना से मांगी थी।
यह रिश्वत उसने नंदन फलोद्यान योजऩा के दो लाख रू. के बिल को भुगतान किये जाने के एवज में 8 प्रतिशत कमीशन के रूप में मांगी थी । शिकायत मिलने पर टीम ने पुष्टी की थी। उसके बाद शुक्रवार को डीएसपी अजय कैथवास,निरीक्षक रीमा यादव एवं अनिल शुक्ला, एसआई अर्जुन मालवीय ,एएसआई अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल , संतोष शर्मा, मनोज, गौरव जोशी,विशाल बादल एवं चंद्रशेखर शामिल थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल