Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 31 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर
कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला
सामने आया है। गांव अहीर माजरा निवासी राजीव यादव ने एसीपी गन्नौर को शिकायत
देकर आरोपित सुंदर सिंह और उसके पिता राम किशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत
के अनुसार शुक्रवार की दाेपहर एडवोकेट राजीव यादव अपनी मुवक्किल अखविंद्र कौर के साथ
हाल में केस पर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान अखविंद्र कौर का पति सुंदर सिंह, वहां पहुंचा
और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने राजीव यादव का गला पकड़ लिया और बाहर खींचने की
कोशिश की। अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया
कि थोड़ी दूरी पर खड़े सुंदर सिंह के पिता राम किशन ने भी गाली-गलौज की और कोर्ट से बाहर
निकलते ही जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता राजीव यादव ने बताया कि वह हृदय रोगी
हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
की है। अधिवक्ता की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना