Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के संतनगर मोहल्ले में आरती नामक महिला ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
घटना की सूचना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि आरती की शादी 1 साल पहले ही रुपेश से हुई थी। दोनों में प्रेम था और इसी को लेकर दोनों के घर वालों ने दोनों का प्रेम विवाह कर दिया था। रूपेश लुधियाना में रहकर काम करता है। वहीं आरती घर में ही रहती थी।
परिजन का कहना है कि रूपेश आरती से फोन पर बात नहीं करता था और एक दिन पहले ही फोन पर दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ था और गुस्से में आकर आरती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उधर पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर